कारगिल विजय दिवस 2023, भाषण, अनमोल वचन, कविता, शायरी | Kargil Vijay Diwas 2023 history, Quotes, slogan, poster, speech in hindi and English, essay, photo, image
भारत की अनेकता में एकता का प्रतीक और शौर्य की बेमिसाल दास्तान, कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन भारत के उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की क़ुर्बानी देकर भारत का झंडा गर्व से लहराया था। इस ब्लॉग पोस्ट में हम कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas history) की महत्वपूर्ण घटनाओं को याद करेंगे-
कारगिल विजय दिवस का इतिहास ( Kargil Vijay Diwas history 2023 )
कारगिल विजय दिवस को हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर जवानों को समर्पित है, जिन्होंने 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी और पराक्रम से भारतीय झंडे को उँचा किया था। इस युद्ध में देश के वीर जवानों ने दुश्मन को परास्त करने में अपने खून और जान की क़ुर्बानी दी थी।
1999 के मई महीने में, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से आए सैनिकों और मुजाहिदों की ओर से जम्मू और कश्मीर के कारगिल और ड्रास सेक्टर में अनचाहे कब्जे को समाप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की।
कारगिल युद्ध में पाकिस्तान द्वारा युद्धस्तरीय तैनाती के कारण इसमें भारतीय सेना के लिए कठिनाईयां थीं। लड़ाई अत्यंत कठिन और ख़तरनाक थी। हालांकि, भारतीय सेना ने वीरता, साहस, और अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से पाकिस्तान के सैनिकों को खदेड़ दिया और वहां पर भारत का झंडा लहराया।
कारगिल युद्ध के परिणाम (Results of Kargil War)
भारतीय सेना के सैन्य बलिदान और बहादुरी के कारण, कारगिल युद्ध में भारत ने बड़ी सफलता हासिल की। युद्ध के अंत में, 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल-ड्रास सेक्टर में पाकिस्तान की सेना को परास्त कर दिया और कब्जे को समाप्त कर दिया।
तब से यह दिवस पूरे देश में उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेना चिकित्सा और सैन्य दिवस्त्रोत्सवों का आयोजन किया जाता है। देशभक्ति गाने, सेना भजन, देशभक्ति शेर-ओ-शायरी के उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया जाता रहे ।
कारगिल विजय दिवस पर शायरी (Shayari, Quotes on Kargil Vijay Diwas)
1. लिख रहा हूँ मै अंजाम जिसका आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा कल इंकलाब लाएगा ।
2. लड़ते रहे जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो, तब जाकर कारगिल विजय हुआ ।
3. किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे सीने से अपने तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
4. कंधों से कंधे मिलते हैं कदमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं।
5. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा।
6. अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
7. कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गोरखा कोई मद्रासी,
सरहद पर मरने वाला,
हर वीर था भारतवासी।
8. ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी ,
जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी।
कारगिल विजय दिवस अनमोल वचन ( Kargil Vijay Diwas Slogan Quotes)
निष्कर्ष (Conclusion)
कारगिल विजय दिवस एक ऐतिहासिक दिन है जो हमें याद दिलाता है कि वीर जवानों के बलिदान और साहस के बिना कोई राष्ट्र अस्तित्व में नहीं रह सकता। इस महत्वपूर्ण दिवस पर हम सभी भारतीयों को उन वीर जवानों को समर्पित होकर उनका सम्मान करना चाहिए। यह शेर-ओ-शायरी हमारे वीर जवानों के प्रति आभार और सम्मान का प्रतीक है। चलिए हम सभी मिलकर देश के वीरों को शत-शत नमन करें और उनकी शान को बढ़ाएं। जय हिंद!
Join Telegram :- click here
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!