Sandeep Bhaiya : कौन हैं संदीप भैया - TVF fame 'Sandeep Bhaiya' Real Story, sandeep bhaiya kon hai, biogeaphy in hindi, review in hindi
TVF अपने यूट्यूब चैनल पर एक नई वेब सीरीज जिसका नाम 'Sandeep Bhaiya' है उसे प्रसारित कर रही है अभी तक इसके 4 एपिसोड आ चुके हैं। लोगों को यह web series बहुत ही पसन्द आ रही है, इस Web series को लोगों का इतना प्यार मिलने की वजह इसकी story और इसमें अभिनय कर रहे किरदार हैं। इस Web series की सारी कहानी एक ही किरदार के इर्द गिर्द गुजरती है जिसका नाम है - Sandeep Bhaiya
कौन हैं संदीप भैया रियल लाइफ स्टोरी ( Sandeep Bhaiya Real Life Story)
'Aspirants' नाम कि एक वेब सीरीज बहुत पहले ही TVF पर आई थी, जिसमें मेन किरदार की भूमिका संदीप भैया निभा रहे थे। संदीप भैया जिनका असली नाम (Sandeep Bhaiya real name) सनी हिंदुजा है, यह पेशे से एक इंजीनियर थे लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया। Aspirants वेब सीरीज के बाद लोगों के बीच में इन्हें एक नई पहचान मिली। इन्हें लोगों ने काफी प्यार दिखाया, इसी की बदौलत पर इनके जीवन पर आधारित एक नई series आई है जिसका नाम है संदीप भैया ।
Sandeep Bhaiya webseries Review in hindi
सीरीज में संदीप भैया को एक UPSC Aspirant के रूप में दिखाया गया है जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता लोन लेकर उसे पढ़ने के लिए इलाहाबाद भेजते हैं। संदीप भैया का तीन बार यूपीएससी मैंस निकल चुका है और एक बार इंटरव्यू भी हो चुका है लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। संदीप भैया ने हार मान ली थी लेकिन फिर उनके मन में एक जुनून जगा और उन्होंने एक बार फिर से अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी उन्होंने बहुत लगन से पढ़ाई करना चालू कर दिया। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पर इसका असर नहीं होने दिया। उन्होंने फिर से प्रीलिम्स दिया लेकिन अफसोस की बात हुई कि उनका इस बार भी सिलेक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद संदीप भैया बहुत ही ज्यादा भावुक हो जाते हैं। उनके अंदर यह हिम्मत नहीं होती कि अपने पिताजी से बता सकें कि उनका प्रीलिम्स क्लियर नहीं हुआ इसीलिए वह अपने पिताजी से झूठ बोल देते हैं कि उनका प्रीलिम्स क्लियर हो गया है। और इसी तरह इस कहानी को बेहद ही मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया गया है । आपको sandeep bhaiya का किरदार कैसा लगा? नीचे comment में अपना उत्तर जरूर बताइए ।
Join Telegram - click here
Home- click here
करण देओल की बायोग्राफी- click here