Honda ने निकाली जबरदस्त फीचर्स वाली Honda NX500, देखते ही लोग बोले बुलेट का बाप

Aman Shukla
0
Honda NX500 launch date and price details in hindi
Image credit - Honda Bigwing

Honda NX500 Launch Date: दोस्तों! Honda अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Honda NX500 19 जनवरी 2024 को launch कर दी है। जिसके पहले look ने ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना शुरू कर दिया है। आज के इस लेख में हम आपको Honda nx500 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।


    Honda NX500 Price in India

    Honda एक जापान की मोटर साइकिल बनाने वाली एक कम्पनी है। Honda हर बार अपने नये design और धांसू फीचर्स की वजह से चर्चा में रहती है। इस साल Honda अपनी एक नई बाइक Honda NX500 भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इसकी कीमत की बात करें तो officially Honda की तरफ से इसकी कीमत 5 लाख 90 हजार रुपये तय की गयी है ।
    Honda NX500 Mileage in hindi
    Image credit- Honda Bigwing


    Honda NX500 Feature

    होंडा NX500 अपने लुक की वजह से चर्चा में है ही साथ ही साथ इसके अलग अलग feature भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके सभी Features नीचे दिए गए हैं-


    Speciality

    Complete Details

    Price 

    5,90,000 ₹

    Launch Date

    19 January 2024

    Engine Type

    471cc , Liquid Cooled, Parallel twin engine

    Gearbox Type

    6 speed

    Frame Type

    Steal diamond

    Brake Type

    2 channel ABS System

    Fuel Tank capacity 17 ltr
    Oil Capacity 3.2 ltr
    Color options white, black, brown
    Mileage 27.8 km
    Suspension dd
    Brakes front dual disc, Rear single disc
    Max. Torque 43 Nm/6500 rpm
    Max. Power output 35kw/8600 rpm
    Key Features Road sync connectivity, 12V socket, Emergency stop signals, gps connectivity
    Kerb weight 196 kg
    Displacement471cc

    Honda NX500 suspension and brakes in hindi
    Image credit - Honda Bigwing

    Honda NX500 Suspension and Brakes

    जब भी किसी नयी बाइक की बात आती है तो बाइक का suspension एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो जाता है। Honda nx500 Suspension की बात करें तो इसमें बेहतरीन suspension दिया गया है साथ ही brakes की बात करें तो इस बाइक में Safety Features को ध्यान में रखते हुए 2 channel ABS System के साथ front wheel में dual disc और Rear Wheel में single disc दिया गया है।

    Honda NX500 Engine

    इसके इंजन की बात करें तो इसमे 471cc का liquid cooled इंजन दिया गया है। एक साथ parallel twin engine के साथ ही साथ इसमे 6 speed का gearbox और लगभग 35kw power output दिया गया है। 
    Honda NX500 price in India hindi
    Image Credit -Honda Bigwing 

    Mileage

     किसी भी बाइक की बात हो तो सबसे पहला सवाल उसके mileage का आता है। Honda NX500 के Mileage की बात करें तो 27.8km/ltr के mileage के साथ यह Honda की अबतक की सबसे जबरदस्त बाइक साबित होने वाली है।

    Launch Date

    Honda NX500 को Honda की तरफ से भारतीय बाजार में 19 जनवरी, 2024 को उतारा गया है। launching के बाद से ही चारों तरफ इसी बाइक के चर्चे हैं। यह बाइक Honda की अब तक की सबसे बेहतरीन बाइक होने वाली है।
    Honda NX500 engine in hindi
    Image credit- Honda Bigwing

    Safety Features

    Honda nx500 में safety features को काफी attention दिया गया है, 3.2 लीटर की Oil Capacity और 17 लीटर की Fuel Capacity के साथ ही साथ इसमे 2 channel ABS system भी दिया गया है। Front wheel में Dual disc और Rear wheel में single disc brakes दिये गये हैं। Color options भी दिये गये हैं जिससे आप अपने पसंद का color चुन सकते हैं। Road sync Connectivity, GPS connectivity और Emergency stop signal जैसे धांसू Features इस बाइक को चार चाँद लगाते हैं। 

    Honda NX500 Competition

    इस बाइक का लुक देखने में Honda CB500X से काफी मिलता- जुलता है अगर Competition की बात करें तो यह बाइक Royal Enfield की Bullet और KTM बाइक को टक्कर देने वाली है। लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।

    Honda NX500 fuel capacity in hindi
    Image credit - Honda Bigwing


    Conclusion

    दोस्तों! आज के इस लेख में हमने आपको Honda NX500 के Launch Date, Safety Features, Suspension, Brakes, Design, color, Mileage आदि चीजों के बारे में विस्तार से बताया है। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा अगर आप के मन में इस बाइक से संबंधित कोई सवाल है तो बेझिझक comment में पूछ सकते हैं ।

    FAQs

    Q: Honda NX500 बाइक इंडिया में कब launch होगी?

    Ans- 19 जनवरी, 2024 को

    Q: Honda NX500 की price क्या रहेगी? 

    Ans- 5,90,000 रुपये (5 लाख 90 हजार रुपये) 

    Q: इसका Mileage क्या है? 

    Ans- 27.8 km प्रति लीटर

    Q: इसकी fuel tank क्षमता क्या है? 

    Ans- 17 लीटर



    Home page:- click here
    Join Telegram:- click here

    लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! एक प्यारा सा comment जरूर करें ताकि हमें पता चल सके की हम अपने कंटेंट को और उपयोगी कैसे बना सकते हैं।
    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    To Top