UP Police Constable Syllabus, Important Dates, Exam Pattern,admit card,result, cutoff, Previous year question paper - यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र,upp previous year question paper hindi pdf
दोस्तों! जैसा कि आप सबको पता ही है की यूपी पुलिस कांस्टेबल (up police constable) की 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 27 दिसंबर 2023 से चालू है जिसकी लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। आपको लास्ट डेट से पहले ही अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना चाहिए।
UP Police Constable 2024 Latest Updates
आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे; जैसे की यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या (up police constable syllabus) है?,इंर्पोटेंट डेट्स क्या है ,एग्जाम पैटर्न कैसा होता है (Exam Pattern) ,Exam Date क्या है?, रिजल्ट कब तक आएगा, कट ऑफ क्या होगी (cutoff) ,प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर कहां मिलेगा, आदि सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढियेगा-
यूपी पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
परीक्षा विभाग यूपी पुलिस विभाग आवेदन प्रारंभ 27 दिसंबर, 2023 अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 आवेदन शुल्क 400₹/ परीक्षा तिथि 17, 18 फरवरी, 2024 Up Police constable form correction date
Official website: click here
यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam Pattern
विषय प्रश्नों की संख्या सामान्य हिन्दी 38 तार्किक क्षमता 37 सामान्य ज्ञान 38 गणितीय योग्यता 37
Physical Exam
UP Police constable Syllabus
यूपी पुलिस कांस्टेबल पुराने वर्षों की cutoff
Category Cutoff 2018 अनारक्षित 225.0328 अन्य पिछड़ा वर्ग 216.7424 अनुसूचित जाति 187.9965 अनुसूचित जनजाति 153.3117
यूपी पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (up police previous years question paper)
Some Useful Tips
- Up Police constable की इस वर्ष 6244 वैकेंसी निकली है अगर आपने कड़ी मेहनत से अपनी तैयारी की तो साल 2024 में आपके पास एक सरकारी जॉब होगी।
- इस एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से पढ़कर समझ लेना चाहिए।
- साथ ही साथ इसके पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को आपको लगभग 1 से 2 बार अवश्य ही हल कर लेना चाहिए साथ ही साथ यह भी निरीक्षण करना चाहिए कि कौन से टॉपिक से ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
- अगर आपकी किसी विषय में पकड़ कमजोर है तो आपको उस विषय में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
- अगर आप खुद से यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं तो आपको किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग में किसी बैच में ज्वाइन हो जाना चाहिए इससे आपकी तैयारी लगातार चलती रहती है।
- किताबों की बात करें तो आपको अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग किताबें भी ले सकते हैं या फिर कई ऐसी किताबें भी बाजार में उपलब्ध है जिन्हें आप खरीद सकते हैं और जिसमें आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले चारों सेक्शंस के क्वेश्चन आंसर टॉपिक वाइज मिल जाएंगे।
- साथ ही साथ ऐसे भी कई किताबें हैं जिनमें प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन के साथ-साथ टॉपिक वाइज रिवीजन करने के लिए भी प्रैक्टिस सेट बनाए गए हैं।
- ऐसी किताबें खरीदने पर आपको पढ़ने में भी आसानी होगी और आपका समय की भी बचत होगी ,क्योंकि आपको भी पता है कि इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा एक महीने और बचे हैं।
- तैयारी के समय आपको ऐसा नहीं करना है कि किसी एक ही विषय पर आप ज्यादा समय दे रहे हो। आपको चारों विषयों पर समान समय देना है क्योंकि चारों विषयों से समान संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए सबसे अच्छे बुक जो सभी टॉपर बच्चे सजेस्ट करते हैं वह लुसेंट की जीके है।
- इस परीक्षा में यूपी जीके से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे इसलिए आपको उसकी भी तैयारी कर लेनी चाहिए।
- नीचे कुछ किताबों के लिंक दी गई है जिस पर क्लिक करके आप उन किताबों को अमेजॉन से बुक कर सकते हैं।
- अंत में सभी के लिए शुभकामनाएं आप ईश्वर की कृपा से इस साल वर्दी पहनकर अपने मां-बाप का सपना जरूर पूरा करें।
Up police constable Exam city Download Link
FAQs
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम डेट कब है?
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए उम्र सीमा कितनी है?
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने पद खाली हैं?
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट क्या है?
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लंबाई कितनी चाहिए?
Q: क्या हम यूपी पुलिस कांस्टेबल के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं?
Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कितने आवेदन आये हैं?
धन्यवाद!
Up police 2024 ka physical kab tak hoga
जवाब देंहटाएं