UP Police Constable Syllabus, Important Dates, Exam Pattern, cutoff, Previous year question paper- यूपी पुलिस कांस्टेबल

Aman Shukla
1

 UP Police Constable Syllabus, Important Dates, Exam Pattern,admit card,result, cutoff, Previous year question paper - यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र,upp previous year question paper hindi pdf

दोस्तों! जैसा कि आप सबको पता ही है की यूपी पुलिस कांस्टेबल (up police constable) की 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 27 दिसंबर 2023 से चालू है जिसकी लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। आपको लास्ट डेट से पहले ही अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना चाहिए।

UP Police Constable Syllabus, Important Dates, Exam Pattern,result, cutoff,


    UP Police Constable 2024 Latest Updates

     आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे; जैसे की यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या (up police constable syllabus) है?,इंर्पोटेंट डेट्स क्या है ,एग्जाम पैटर्न कैसा होता है (Exam Pattern) ,Exam Date क्या है?, रिजल्ट कब तक आएगा, कट ऑफ क्या होगी (cutoff) ,प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर कहां मिलेगा, आदि सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढियेगा-

    यूपी पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण दिन (Important Days) 

    अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस एग्जाम के कुछ इंपोर्टेंट डेट के बारे में पता होना जरूरी है। 

    1. परीक्षा विभाग यूपी पुलिस विभाग
      आवेदन प्रारंभ27 दिसंबर, 2023
      अंतिम तिथि16 जनवरी, 2024
      आवेदन शुल्क400₹/
      परीक्षा तिथि17, 18 फरवरी, 2024 

    2. Up Police constable form correction date

    3. Official website: click here

    यूपी पुलिस कांस्टेबल Exam Pattern

    किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले एक छात्र को उस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लेना चाहिए। एग्जाम पैटर्न समझने से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का क्या पैटर्न होगा, किस टॉपिक से कितने सवाल पूछे जाएंगे, इन सब की अच्छी जानकारी हो जाती है।

     यूपी पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न बहुत ही सरल है। इस परीक्षा में सबसे पहले आपकी एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और सामान्य गणित से सवाल पूछे जाएंगे। सवालों की संख्या की बात करें तो रीजनिंग से 37 सवाल, मैथ से 38 सवाल, सामान्य ज्ञान से 38 सवाल और हिंदी से 37 सवाल पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर आपसे डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर आपको दो घंटे के अंदर देना है। यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी मतलब आपको ओएमआर शीट दी जाएगी जिस पर आपको गोले भरने होंगे।

    1. विषयप्रश्नों की संख्या
      सामान्य हिन्दी38
      तार्किक क्षमता37
      सामान्य ज्ञान38
      गणितीय योग्यता37

    Physical Exam

    जो छात्र लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे उसके बाद उनका फिजिकल एक्जाम होगा जिसमें पुरुषों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में करनी है जबकि महिलाओं को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी है। फिजिकल एक्जाम की कंप्लीट जानकारी नीचे दी गई है-

    Running:

    पुरुषों के लिए 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़
    महिलाओं के लिए 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़

    Height:

    पुरुषों के लिए - 168cm (160cm for male ST) 
    महिलाओं के लिए- 152 cm (147cm for Female ST) 

    Chest:

    पुरुषों के लिए 79-84 cm (77-82cm for Male ST) 

    UP Police constable Syllabus

    यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए सिलेबस की बात करें तो यूपी पुलिस कांस्टेबल का कंपलीट सिलेबस विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध है। उस सिलेबस को आप नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-:

    यूपी पुलिस कांस्टेबल पुराने वर्षों की cutoff

    साल 2018 के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल की वैकेंसी नहीं आई थी। इसके बाद अभी साल 2030 में इसकी वैकेंसी आई है, लेकिन इसके बीच 2020-21 में जेल वार्डन का एग्जाम हुआ था इन सभी एग्जाम के कट ऑफ की लिस्ट नीचे दी गई है जिसे देखकर आप कट ऑफ का अंदाजा लगा सकते हैं। 

    1. CategoryCutoff 2018
      अनारक्षित225.0328
      अन्य पिछड़ा वर्ग216.7424
      अनुसूचित जाति187.9965
      अनुसूचित जनजाति153.3117

    यूपी पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (up police previous years question paper) 

    किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय हमें उसके पाठ्यक्रम के साथ-साथ पिछले वर्षों में उस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न और अध्यायवार प्रश्नों की संख्या को समझना बहुत ही जरूरी होता है। up police constable previous year question paper hindi pdf की सारी PDF Download करने की लिंक आपको नीचे दी गई है। इस लिंक पर क्लिक करके आप सभी प्रश्न पत्रों को download कर सकते हैं-


    Up Police constable previous year question paper in hindi download PDF link - click here

    Some Useful Tips

    • Up Police constable की इस वर्ष 6244 वैकेंसी निकली है अगर आपने कड़ी मेहनत से अपनी तैयारी की तो साल 2024 में आपके पास एक सरकारी जॉब होगी।
    • इस एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से पढ़कर समझ लेना चाहिए।
    • साथ ही साथ इसके पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को आपको लगभग 1 से 2 बार अवश्य ही हल कर लेना चाहिए साथ ही साथ यह भी निरीक्षण करना चाहिए कि कौन से टॉपिक से ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
    • अगर आपकी किसी विषय में पकड़ कमजोर है तो आपको उस विषय में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
    • अगर आप खुद से यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं तो आपको किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग में किसी बैच में ज्वाइन हो जाना चाहिए इससे आपकी तैयारी लगातार चलती रहती है।
    • किताबों की बात करें तो आपको अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग किताबें भी ले सकते हैं या फिर कई ऐसी किताबें भी बाजार में उपलब्ध है जिन्हें आप खरीद सकते हैं और जिसमें आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले चारों सेक्शंस के क्वेश्चन आंसर टॉपिक वाइज मिल जाएंगे।
    •  साथ ही साथ ऐसे भी कई किताबें हैं जिनमें प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन के साथ-साथ टॉपिक वाइज रिवीजन करने के लिए भी प्रैक्टिस सेट बनाए गए हैं।
    •  ऐसी किताबें खरीदने पर आपको पढ़ने में भी आसानी होगी और आपका समय की भी बचत होगी ,क्योंकि आपको भी पता है कि इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा एक महीने और बचे हैं।
    • तैयारी के समय आपको ऐसा नहीं करना है कि किसी एक ही विषय पर आप ज्यादा समय दे रहे हो। आपको चारों विषयों पर समान समय देना है क्योंकि चारों विषयों से समान संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं।
    • सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए सबसे अच्छे बुक जो सभी टॉपर बच्चे सजेस्ट करते हैं वह लुसेंट की जीके है।
    • इस परीक्षा में यूपी जीके से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे इसलिए आपको उसकी भी तैयारी कर लेनी चाहिए।
    • नीचे कुछ किताबों के लिंक दी गई है जिस पर क्लिक करके आप उन किताबों को अमेजॉन से बुक कर सकते हैं।
    • अंत में सभी के लिए शुभकामनाएं आप ईश्वर की कृपा से इस साल वर्दी पहनकर अपने मां-बाप का सपना जरूर पूरा करें।

    Up police constable Exam city Download Link

    दोस्तों उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा शहर देखने के लिए लिंक जारी की है। जिसके अनुसार आप अपनी परीक्षा तिथि और एग्जाम सेंटर का शहर देख सकते हैं। नीचे click hereपर क्लिक करके आप अपना एग्जाम सिटी देख सकते हैं। (up police exam city) 



    FAQs

    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम डेट कब है?

     Ans- 17 और 18 फ़रवरी 2024

    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुल्क कितना है? 

    Ans- 400₹

    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए उम्र सीमा कितनी है? 

    Ans- 18 से 25 साल सामान्य वर्ग के लिए

    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने पद खाली हैं? 

    Ans- 60,244 पद

    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट क्या है? 

    Ans- 16 जनवरी, 2024

    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लंबाई कितनी चाहिए? 

    Ans- 168cm 

    Q: क्या हम यूपी पुलिस कांस्टेबल के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं? 

    Ans- हां ,डाउनलोड करने के लिए लिंक ऊपर दी गई है।


    Q: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कितने आवेदन आये हैं? 

    Ans- 50 लाख से ज्यादा

    इसे भी पढ़ें:-

    500+ up police gk question in hindi

    धन्यवाद! 

    Home page:- click here
    Join Telegram:- click here

    लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! एक प्यारा सा comment जरूर करें ताकि हमें पता चल सके की हम अपने कंटेंट को और उपयोगी कैसे बना सकते हैं।


    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें
    To Top