( विलोम शब्द) UP Police Re Exam Hindi Questions

Aman Shukla
0

 (विलोम शब्द) UP Police Re Exam Hindi Questions

दोस्तों! UP Police Constable Exam जैसे जैसे पास आ रहा है वैसे वैसे छात्रों की धड़कने तेज हो रही हैं लेकिन इस समय आपको घबराना नहीं है बल्कि इस परीक्षा को एक सुनहरा अवसर मानते हुए आजतक आपने जितना कुछ पढ़ा है उसका Revision करना है । जिस विषय में आपको लगता हो कि इस विषय में मैं कमजोर हूँ तो उस विषय को आपको ज्यादा समय देना है और अपनी मजबूरी को ही अपनी ताकत बनाना है ।

Up Police constable vilom shabd



याद रहे दोस्तों! ये परीक्षा सिर्फ एक परीक्षा नहीं है बल्कि आपके सपनों को हकीकत में बदलने का, आपके वर्दी के जुनून को हकीकत में बदलने का, आपके माता पिता की आशाओं को हकीकत में बदलने का एक अवसर है, लगातार 5 साल बाद इतनी बड़ी संख्या में Vacancy आयी है अगर आपने तन मन से इस परीक्षा को दिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।

दोस्तों! कई छात्रों का Message मिला जिसमें छात्र अपनी समस्या बता रहे थे कि Up Police Constable का Syllabus काफी बड़ा है ऐसे में किसी विषय को तैयार करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है तो छात्र चाहते हैं कि मैं अपने इस ब्लॉग Prayasfact.in पर UP Police Constable के Previous years में पूछे गये प्रश्नों को Typewise इस ब्लॉग पर पोस्ट करूँ जिससे कि उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सके ।

आप लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आज से इस ब्लॉग पर UP Police Exam से संबंधित हिन्दी और सामान्य ज्ञान विषय के Typewise पोस्ट आएँगे, जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को सरलता से कर सकते हैं ।

विलोम शब्द 

शब्द

विलोम

अथ

इति

सुलभ

दुर्लभ

सज्जन

दुर्जन

प्रत्यक्ष

परोक्ष

अनाथ

सनाथ

रात्रि

दिवस

संधि

विग्रह

समास

व्यास

अंतरंग

बहिरंग

अज्ञ

विज्ञ

अतिवृष्टि

अनावृष्टि

अल्पज्ञ

बहुज्ञ

अनुग्रह

विग्रह

अनुलोम

विलोम

आस्तिक

नास्तिक

अमीर

गरीब

अर्पण

ग्रहण

अमर

मर्त्य

अपव्यय

मितव्यय

अधुनातन

पुरातन

अश्लील

श्लील

अप्रत्यक्ष

प्रत्यक्ष

अनुकूल

प्रतिकूल

अकाल

सूकाल

कृत्रिम

प्राकृतिक

कीर्ति

अपकीर्ति

कर्कश

मधुर

ऋजु

वक्र

बर्बर

सभ्य

जंगम

स्थावर

सृष्टि

प्रलय

साहचर्य

अलगाव

निषिद्ध

विहित

तीक्ष्ण

कुंठित

संकीर्ण

विकीर्ण

यथार्थ

कल्पित

स्वजाति

विजाति

सौम्य

उग्र

उत्कर्ष

अपकर्ष

आविर्भाव

तिरोभाव

उन्मीलन

निमिलन

ग्रस्त

मुक्त

वादी

प्रतिवादी

परमार्थ

स्वार्थ

अमृत

विष

अनुराग

विराग

अर्वाचीन

प्राचीन

अक्षत

विक्षत

अर्जन

वर्जन

अवर

प्रवर

अल्पायु

दीर्घायु

अपेक्षा

उपेक्षा

अबला

सबला

गुण

दोष

निकट

दूर

अग्र

पश्च

चल

अचल

चित्र

विचित्र

कुमार्ग

सुमार्ग

कड़ा

मुलायम

आकाश

पाताल

अभिज्ञ

अनभिज्ञ

अधः

ऊपरि

आमिष

निरामिष

अग्रज

अनुज

आदि

अनादि

अवनि

अंबर

तृष्णा

वित्रिष्णा

पोषक

शोषक

जारज

औरस

तांडव

लास्य

भ्रांत

निरभ्रांत

प्रसूति

निवृत्ति

मृसण

रूक्ष

क्रिश

पुस्त

रथी

विरथ

उत्पत्यका

अधिपत्यका

निंदा

स्तुति

निर्मल

मलिन

परूष

अपरूष

निर्भीक

भयभीत

अग्र

पश्च

अल्प

अति


इसे भी पढ़ें- up police gk questions in Hindi

निष्कर्ष


इस लेख में हमने UP Police Constable Exam में पूछे जा सकने वाले 200 से भी ज्यादा विलोम शब्दों को शामिल किया है हमें आशा है कि इस प्रकार के लेख पढ़ने से आपको UP Police परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी ।

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर कीजिए और ऐसे ही लेख रोजाना पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel या Telegram Group से जुड़ सकते हैं ।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! 


Home page:- click here

Join Telegram:- click here

Join WhatsApp:- click here

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top