Up Police Constable Running Kab Hoga?
नमस्कार दोस्तों! Uttar Pradesh Police Constable में DV/PST के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है इस Physical Test में लड़कों के लिए 4.8km की Running 25 मिनट में complete करनी पड़ती है तो वहीं लड़कियों को 2.4km की Running 14 मिनट में Complete करनी पड़ती है ।
आज के इस लेख में बताया गया है कि UP Police Running कब से शुरू हो सकती है इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें ।
इस दिन से शुरू होगी UPP Running
क्या Running और DV/PST साथ साथ होगा?
कई अभ्यर्थियों के मन मे सवाल है कि विभाग ने रनिंग की शुरुआत जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते से बताई थी जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 फरवरी 2025 तक चलेगा तो ऐसे में क्या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ रनिंग भी स्टार्ट हो जाएगी? इस सवाल का जवाब है हां पिछली भर्तियों में भी देखा गया है कि इधर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा होता है और उधर रनिंग शुरू हो जाती है हालांकि जिन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले होगा उनकी रनिंग पहले होगी और जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बाद में होगा उनकी रनिंग बाद में होगी। फिल्हाल प्राप्त जानकारियों के अनुसार UP Police Constable की Running फरवरी के आखिरी हफ्ते से या मार्च से शुरु हो सकती है।