गर्मियों में लायें मात्र 800₹ में Portable Mini Cooler Fan
दोस्तों! गर्मियां शुरू हो गयी है इस भयंकर और तपाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के Electronics सामान लाते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसा Mini Cooler लाये है जो ना केवल सस्ता है बल्कि एक ऐसा Gadget है जो इस चिलचिलाती गर्मी में भी आपके कमरे को ठण्डा रखेगा । चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं-
Portable Mini Cooler Under 800₹
गर्मियों में अलग अलग प्रकार के Electronics Gadget ना सिर्फ महँगे होते हैं बल्कि आपकी बिजली बिल को भी बढ़ाते हैं ऐसे में अगर आप कोई टिकाऊ और सस्ता तरीका चाहते हैं तो ये Portable Mini Cooler आपके लिए ही है । यह Portable Mini Cooler आपको Amazon पर मात्र 800₹ ( Portable mini Cooler Price) में मिल जायेगा।, जिसकी Link नीचे दी गयी है ।
Mini Cooler Specifications
इसकी खासियत की बात करें तो यह Mini cooler 3 wind speed और 3 spray modes के साथ आता है जिससे आप इसकी speed को कम या ज्यादा कर सकते हैं, साथ ही इसमें 7 colors led भी दी गयी है जो रात के समय देखने में काफी अच्छी लगती है ।
अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें ऊपर की तरफ एक छोटा कंटेनर दिया रहता है जिसमें ठण्डा पानी या बर्फ़ डाल सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप 1,2 या 3 घंटे तक का Timer भी लगा सकते हैं जिससे यह लगातार Spray करता रहेगा । फैन के बीच में आप कोई perfume या Room spray डाल सकते हैं जिससे कमरे में सुगंध बनी रहेगी ।
इसके अतिरिक्त इसे अलग अलग जगहों पर उपयोग कर सकते हैं जैसे Kitchen, Office,आदि । इसे आप Powerbank से भी चला सकते हैं जो USB cable से आसानी से Connect हो जाता है ।
Conclusion
कुल मिलाकर यह Portable Mini Cooler आपके लिए इस गर्मी में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा । इसे Amazon से खरीद सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी गयी है
Buy on Amazon- click here